गढ़वा : गढ़वा जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप पर ब्रेक लगाने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने आज से गढ़वा शहर के दुकानदारों, चौक - चौराहों के इर्द - गिर्द ठेला खोमचा लगाकर दुकान चलाने वालों का सैंपल कलेक्शन का कार्य शुरू कर दिया है। राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से इंदिरा गांधी पार्क से लेकर बाजार समिति तक के इलाके में दिखलाई पड़ने वाले ठेले खोमचे एवं फुटकर दुकान में काम करने वाले लोगों का कोरोना की जांच किया जा रहा है। जिसमें लगभग 10000 लोगों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस मौके पर कंचन साहू सदर एसडीओ प्रदीप कुमार आदि लोग मौजूद थे।