गढ़वा : स्थानीय विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने नसीम अंसारी को बिजली विभाग का विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया है। नसीम ने नियुक्ति के साथ ही अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है।
विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि मंत्री के निर्देश पर जिले की बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार का कार्य काफी तेज गति से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त मंगलवार को तीन नया ट्रांसफार्मर अलग - अलग गांव में लगाया गया है। इसमें ग्राम छप्परदागा में 100 केवी, हासनदाग में 100 केवी तथा ओखरगाड़ा पश्चिमी के टिकुलडिहा के पचरुखी टोला में 25 केवी का ट्रांसफर्मर लगाया गया है। नसीम ने कहा कि मंत्री श्री ठाकुर का स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी गांव या टोला, मोहल्ला में अंधकार ना रहे।
उनका प्रयास है कि पूरा गढ़वा जिला को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति होती रहे। धीरे धीरे हम 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे ।