भवनाथपुर :भवनाथपुर थाना क्षेत्र के सिंघीताली निवासी चन्दन कुमार पिता जवाहर चन्द्रवँशी के द्वारा, गांव के ही आजाद अंसारी पर हिन्दू धर्म के देवी -देवताओं पर फ़ेसबुक पर अमर्यादित टिप्पणी करने की शिकायत पर, भवनाथपुर पुलिस द्वारा आरोपी आजाद अंसारी पर कांड संख्या 174/20 धारा 295(A), 66(F) आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को गढ़वा जेल भेज दिया है ।
दरअसल पुलिस को चन्दन ने आवेदन देकर कहा था कि आजाद के द्वारा विगत एक माह से उन्माद फैलाने की नीयत से हिन्दू देवता भगवान श्री गणेश व भगवान श्री राम के बारे में फेसबुक पर अमर्यादित शब्दों का उपयोग किया जा रहा था, जिस पर कई बार हमलोंगो के द्वारा उन्हें समझाया गया था। पर वह बराबर यह कार्य करते रहे।
बताते चले कि आजाद अंसारी पेशे से शिक्षक हैं, जो डॉ सीवी रमण इंलिश एकेडमी स्कूल, भवनाथपुर, केतार रोड में चलाते हैं, जहां उस स्कूल में सभी धर्म के बच्चे बच्चियां पढ़ाई करते हैं।