मेराल : मेराल थाना क्षेत्र के बाना गांव में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित कर आयुष मंत्रालय द्वारा स्वीकृति प्राप्त होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही तथा गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि सहित आए हुए जनप्रतिनिधियों को स्थानीय भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से सम्मानित कर किया। बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भानु प्रताप शाही ने कहा कि आज भारत ही नहीं पूरा विश्व कोरोना वायरस का दंश झेल रहा है। महामारी के कारण पहली बार ऐसी नौबत आई है कि हवाई जहाज से लेकर ट्रेन बस सभी महत्वपूर्ण सेवाएं बंद करनी पड़ी ।
उन्होंने कहा कि देवी देवताओं, पूर्वजों ,बड़े बुजुर्गों के प्रति आस्था तथा उनका आशीर्वाद एवं भारत के यशस्वी दृढ़ निश्चयी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय पर लिया गया उचित निर्णय के कारण भारत को, महाशक्ति अमेरिका सहित कई विकसित देशों की तुलना में काफी कम नुकसान उठाना पड़ा है।
श्री शाही ने कहा कि इस महामारी एवं विपत्ति की घड़ी में भी भारतीय जनता पार्टी तथा उनके नेता एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी जान का परवाह न करते हुए लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। मोदी आहार का संचालन ,सैनिटाइजर एवं मास्क का वितरण हो या शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम 30 को घर-घर तक पहुंचाने की बात हो सभी दायित्वों का निर्वाहन पूर्ण रूप से किया जा रहा है।
उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि आर्सेनिक एल्बम 30 कोरोना की दवा नहीं है बल्कि उससे बचने के लिए शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाली दवा है। भानु प्रताप शाही ने वर्तमान झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार को निकम्मी कहते हुये आड़े हाथों लिया तथा कहा कि आठ महीना बीत जाने के बाद भी सरकार जनहित की एक भी योजना नहीं चला सकी बल्कि भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों बंद कर दिया जिसमें एक रुपये में महिलाओं के नाम जमीन की रजिस्ट्री ,कृषि आशीर्वाद योजना, कई सड़क निर्माण योजना इत्यादि शामिल है। उन्होंने कहा की पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा संचालित योजनाएं ही चल रही हैं वर्तमान सरकार केवल कैंची लेकर घूम रही है ताकि फीता काटकर योजनाओं का श्रेय ले सकें।
पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोरोना महामारी के संकट काल में चलाए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से लोगों को अवगत कराया। ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसमें प्रधानमंत्री से लेकर पंचायत एवं ग्राम स्तर के कार्यकर्ता पूरे संकल्प के साथ निस्वार्थ भाव से इस संकट काल में लोगों की सेवा कर रहे हैं। श्री तिवारी ने उपस्थित लोगों को होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम 30 के लाभ एवं उसके प्रयोग के तरीकों से लोगों को अवगत कराया।
मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता बालमुकुंद सहाय, जवाहर पासवान, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, जिला उपाध्यक्ष संजय भगत, हरेंद्र द्विवेदी, कुंदन चंद्रवंशी, मंडल अध्यक्ष उदय कुशवाहा तथा चंद्रमणि पाठक इत्यादि लोगों ने भी लोगों को संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन चंद्रमणि पाठक ने किया।
इस अवसर पर रिंकू तिवारी, डॉक्टर लाल मोहन, बबलू पटवा, मुखिया विजय सिंह, युगल किशोर दुबे, सत्येंद्र तिवारी, संजय कांस्यकार, राजीव रंजन तिवारी, भोला तिवारी, महेंद्र सिंह, संदीप दुबे, विकास दुबे, रूपु महतो, प्रवीण पाल, रामाकांत संतोष दुबे, कृष्णा कुशवाहा, रामसागर महतो सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।