भवनाथपुर (गढ़वा) : भवनाथपुर बाजार के खाद अधिकृत विक्रेताओं ने मंगलवार को बीडीओ रविंद्र कुमार को लिखित आवेदन देकर सरकारी दर पर खाद किसानो को मुहैया कराने में असमर्थता जताते हुए इसका हल निकालने की मांग किया है। दिए आवेदन में विक्रेता धर्मेंद्र मेहता,राजेश कुमार मेहता,रामचन्द्र मेहता,अजय प्रसाद,महाबीर प्रसाद,सुदामा प्रसाद,नन्दू मेहता,ने कहा है कि आपके द्वारा 24 अगस्त को एक लिखित नोटिस हमे दिया गया है जिसमे किसानों को निर्धारित दर में खाद मुहैया कराने का आदेश प्राप्त हुआ है अथवा करवाई की चेतावनी मिली है। परन्तु सरकार के निर्धारित दर पर ही हम सबों को थोक में डालटेनगंज से डीलर के द्वारा खाद दिया जा रहा है जिसमे पलामू से भवनाथपुर तक ट्रांसपोटिंग खर्च सात सौ रु टन खर्च पड़ रहा है जिसमे प्रति बैग 32 रु खर्च पड़ रहा है।
अतः श्री मान से आग्रह है कि हम सबो को डीलर द्वारा पलामू से खाद उपलब्ध कराया जाय जिससे हम सब अपना कारोबार निर्बाध रूप से कर सकें।