मेराल : मेराल थाना क्षेत्र के बांका चौक स्थित मुख्य सड़क पर मोटर साइकल सवार दो लोग गिर कर घायल हो गए।
घायल व्यक्ति में श्यामलाल भुइयां के पुत्र पप्पू भुइयां 21 वर्ष सुरेंद्र सिंह के पुत्र राजू सिंह 18 वर्ष दोनों घायल जतरो बंजारी के निवासी बताया गया है जानकारी के अनुसार दोनों युवक जाहरसरई गांव से अपने घर लौट रहे थे लौटने के क्रम में बांका का गांव में मोटरसाइकिल से गिर कर घायल हो गए घायल व्यक्तियों को ग्रामीणों की मदद से मेराल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया जहां उपचार के बाद पप्पू भुइयां के स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया। इधर इसकी जानकारी मेराल पुलिस को मिलने पर क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को घटनास्थल पर पहुंच थाना ले आई है।