मझिआंव :
मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के सभी शिवालयों में श्रावण मास की तीसरी सोमवारी को जल यात्रा निकाली गई।जो राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी सह महंथ श्री श्री 1008 केशव नारायण दास जी के नेतृत्व में सैकड़ों महिला -पुरुष पुरे बाजे -गाजे के साथ श्रद्धालु जल यात्रा में भाग लिए।
जो मझिआंव के कोयल नदी के बैलगाड़ी घाट से मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरकर ब्लॉक के समीप स्थित शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ के उपर जलाभिषेक किया।इस दौरान हर -हर महादेव,बोल -बम-बोल बम , शंकर भगवान की जयकारों से पुरा ईलाका भक्ति मय हो गया।तथा महंथ केशव नारायण दास ने बताया कि जलाभिषेक कर क्षेत्र में सुख- समृद्धि एवं वर्षा के लिए भोलेनाथ एवं इंद्र भगवान से प्रार्थना की गई ताकि वर्षा हो , वर्षा होने से प्रखंड क्षेत्र में अमन- चैन की एवं खुशहाली आएगी,इसके लिए भगवान भोले नाथ से प्रार्थना सामुहिक रूप से सभी श्रद्धालुओं के द्वारा की गई।
इस दौरान मंदीर के पुजारी सह महंथ केशव नारायण दास जी के अलावे सच्चिदानंद सिंह, पवन कुमार ,वीरेंद्र सोनी, कन्हाई प्रसाद, मथुरा प्रसाद,सुबोध सोनी, अरविंद सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में महिला -पुरुषखाज्ञसखर कउआंरई कन्या जल यात्रा में शामिल हुए।
इसी प्रकार मझिआंव प्रखंड के मोरबे,खरसोता,बूढ़ीखाड़,खजूरी,दुबे तहले, आमर,करमडीह,गोपालपुर, करुई,टड़हे, पुरहे एवं बरडीहा प्रखंड के बरडीहा, बरडीहा के श्रृंगारी टोला ,खरडीहा,कोलहुआ मझिगांवा,कौवाखोह,ललगाड़ा सलगा एवं ओबरा सहित शिवालयों में भी श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। एवं क्षेत्र की खुशहाली के लिए कामना की।