भवनाथपुर (गढ़वा) : भवनाथपुर, खरौंधी और केतार में तीनों ब्लॉक में आगामी 27 अगस्त को 1000 लोगों की कोरोना की जांच के लिए सैंपल लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसकी तैयारी में प्रखंड प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम जुट गई है। इसकी जानकारी देते हुए भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि भवनाथपुर में जमा दो हाई स्कूल परिसर में एंटीजन कीट से जांच की जाएगी। जिसका रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर मिल जाएगी,उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को जांच कराने की अपील की है।