भवनाथपुर : प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत एक दिवसीय बागवानी सखी को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण की सुरुआत जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा, बीपीओ दयानन्द प्रजापती, भवनाथपुर मुखिया बेबी देवी, बीडीसी चंदन ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर किया। इस योजना तहत बिरसा मुंडा आम बागवानी के क्रियान्वयन देख रहे करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। यह योजना ढाई एकड़ में एक बागवानी सखी को नियोजित करना है। प्रशिक्षण मनरेगा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी दयानन्द प्रजापती के द्वारा दिया गया।
इस दौरान बागवानी सखी को बागवानी सुरक्षा से संबंधित सभी जानकारियां दी गई ।ताकि एक सखी पर ढाई एकड़ बागवानी की सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी किया जाना, लाभुकों को समय-समय पर जानकारी देने संबंधी अन्य गतिविधियां बताई गई।
इस कार्य के लिए मनरेगा मजदूरों को दिए जाने वाले एक दिन का समतुल्य मजदूरी बागवानी सखी को भी भुगतान करने का प्रावधान है। बागवानी सखी जेएसपीएलएस अंतर्गत महिलाओं को बनाया गया है। मौके पर पंचायत सेवक प्रवीण कुमार, प्रिया कुमारी, उप प्रमुख पिंटू टोप्पो, अशोक यादव सहित बागवानी सखी उपस्थित थे।