गढ़वा : उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत निर्माण किये जा रहे है व्यक्तिगत शौचालय कार्यों की समीक्षा की गई। मौके पर उप विकास आयुक्त ने शौचालय निर्माण के कार्य को गंभीरता से लेने का निर्देश देते हुए शौचालय निर्माण के सभी बिन्दुओ पर चर्चा की। चर्चा के क्रम में उन्होंने विशेषकर शौचालय का विशेष ध्यान रखते हुए सही तरीके से निर्माण कराए जाने की बात कहीं। साथ ही सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों, कनीय अभियंता को स्थल जांच कर निमार्ण कार्य में लगे मेंशन को तकनीकि सलाह देते हुए शौचालय निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया ताकि लाभुक द्वारा उसका सही तरीके से उपयोग किया जाए।
बताते चलें कि शौचालय निर्माण में कार्यरत सभी कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण शौचालय निर्माण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। शौचालय निर्माण कार्य को स-समय पूर्ण करते हुए जिला को पूर्णतः खुले में शौच मुक्त कराने की भी बात भी कही। बैठक में उप विकास आयुक्त सत्येंद्र नाथ उपाध्याय के अलावा कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह, सहायक अभियंता शोमेशवर मिश्रा, जिला परामर्शी विनय कान्त रवि, नवनीत कुमार उपाध्याय, डीपीएम जेएसएलपीएस पंकज कुमार एवं सभी कनीय अभियंता तथा अन्य लोग उपस्थित थे।