बंशीधर नगर (गढ़वा) : सड़क दुर्घटना के बाद नगर उंटारी रोड स्थित गरबाँध रोड को घटनास्थल के बाद आक्रोशित लोगों शव के साथ जाम कर दिया। लोगो की मांग थी कि मृतकों के परिजन को 10 लाख मुआवजा, पीएम आवास, पेंशन योजना, रोड का चैड़ीकरण व घाटी में गार्डवाल निर्माण तत्काल किया जाए। मांग पूरी होने बाद ही जाम खत्म और शव को उठाने दिया जाएगा। घटनास्थल पर बीडीओ अमित कुमार, अंचल पदाधिकारी अरुणिमा एक्का, पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने लोगो को समझने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित लोग मानने को तैयार नही थे। लोगो ने कहा की प्रशासन की लापरवाही के कारण हरवक्त घटना घटती है। घाटी में कही भी गार्डवाल नही है वही रोड भी काफी पतला है।
जिसके कारण ऐसे घटना घटती है। बीडीओ ने लिखित रूप से पारिवारिक लाभ योजना, पीएम आवास व पेंशन योजना का लाभ देने की बात लिखित रूप से कही। साथ ही रोड के चैड़ीकरण व गार्डवाल निर्माण का माप कराकर अग्रसारित करने का अस्वासन भी दिया। लेकिन लोग 10 लाख रुपये मुआवजा देने की बात पर अड़े थे। घटनास्थल पर मुखिया सोहन उरांव, रवि प्रकाश बबलू, महेंद्र उरांव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।