गढ़वा : गढ़वा पुलिस ने चोरी के 2 कांडों में कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी गया मोबाइल तथा सीसीटीवी कैमरा का पार्ट्स बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों में दिनेश प्रसाद, पिता विजय साव सा0 बाड़ेसांड थाना बाडेसाड जिला लातेहार, अक्षय कुमार पे0 विनोद बिन्द सा0 नवादा बिंद टोला थाना जिला गढ़वा तथा रोशन कुमार पांडे पे0 राज पांडे सा0 बिशनपुर, थाना जिला गढ़वा के नाम शामिल हैं।