धुरकी (गढ़वा) : बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा ने धुरकी व सगमा प्रखंड के सभी 13 पंचायत के मुखिया और पंचायत सेवक को पत्र के माध्यम से वैश्विक कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव व जांच को लेकर पत्र प्रेषित कर पंचायतवार सुचना दिया है।
इस संबंध मे बीडीओ ने बताया की वैश्विक महामारी कोवीड 19 के कारण धुरकी व सगमा प्रखंड के सभी ग्रामीण व्यक्तियों का कोरोना जांच के लिए जिला से प्राप्त निर्देश के पंचायत वार कोरोना जांच के लिए तिथि निर्धारित किया गया है जिसकी सूची पत्र के माध्यम से प्रत्येक पंचायत के मुखिया और पंचायत सेवक को दिया जा चुका है। बीडीओ ने बताया की धुरकी प्रखंड के आठ पंचायतो मे वहीं सगमा प्रखंड के कुल पांच पंचायतों मे सीएचसी धुरकी के प्रभारी चिकित्सक डाॅ दिनेश कुमार के द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों का दो टीम भी गठन किया जा चुका है जिसमे प्रथम टीम मे एंटिजन टेस्ट और दुसरा टीम में आरटीपीसीआर किया जा चुका है।
उन्होंने बताया की प्रथम टीम प्रत्येक घरों मे पहूंच कर सैंपल कलेक्शन करेगी वहीं दूसरी टीम निर्धारित स्थल पर कैंप कर सैंपल एकत्र करेगी। उन्होंने जांच अभियान को पुरी जवाबदेही के साथ सफल बनाने के लिए संबंधित पंचायत के जनप्रतिनिधियों को दायित्व सौंपा है।