भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के केलान गांव में जंगल मे डोरि चुनने गए तीन आदिम जनजाति के बच्चे को चुंवाडी में जहरीला पानी पीने से हुई तबियत खराब तीनो को भवनाथपुर सामुदायिक स्वाथकेंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

घटना के बारे में बताया जाता है कि केलान के क्वार्टर पर गांव के तीन बच्चे सुसील कोरवा 6वर्ष पिता सुरेंद्र कोरवा ,मोहित कोरवा सूरज कोरवा पिता दसरथ कोरवा सभी हमउम्र जंगल मे डोरि चुनने गये थे जिन्हें तेज धूप के कारण प्यास लगी थी आसपास एक चुंवाडी में पानी नजर आने के बाद तीनों बन्चो ने पानी पिया जिसके कुछ देर बाद ही उनकी तबियत खाफी खराब होने लगी

परिजनों को पता चलने पर पाया कि शिकारियों के द्वारा जानवरो को पानी के पास फंसाने के लिए उसमे जहर मिला दिया गया है।
जिसके बाद तीनों बन्चो को सप्ताल में भर्ती कराया गया है जहाँ बच्चे अभी खतरे से बाहर बताये जा रहे है ।