मझिआंव :
थाना क्षेत्र राधा कृष्ण मंदिर के सामने कोयल नदी के रास्ते शनिवार को रात्रि लगभग 10:00 बजे पशु तस्करों से आर एस एस के सदस्यों ने लगभग डेढ़ दर्जन पशुओं सहित चार पशु तस्कर को पकड़कर पुलिस को सौंपा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व की भांति शनिवार के रात्रि में पशु तस्करी की सूचना आर एस एस सदस्यों को ज्यों ही मिली वे सभी घात लगाए नगर पंचायत क्षेत्र के राधा कृष्ण मंदिर के समीप कोयल नदी किनारे से होते हुए बूढ़ी खाड़ तरफ लेकर जाते हुए 19 पशुओं के साथ चार तस्करों को भी पकड़ कर पुलिस को सूचना दी।जिसे थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो के निर्देश पर एएसआई मणिकांत मेहरा दल बल के साथ कोयल नदी तट पर पहुंचकर सभी पशुओं एवं चारों पशु तस्करों को पकड़ कर थाना लाया गया।
यह कारवाई जिला धर्म जागरण प्रमुख विवेक सोनी के नेतृत्व में किया गया। जिसमें आर एस एस सदस्य गुड्डू गुप्ता, दीपक माली, मनीष गुप्ता, ऋषि पांडेय, प्रेम पांडेय, हर्षित पांडेय सहित अन्य सदस्यों का अहम योगदान रहा। इधर इस संबंध में श्री सोनी ने बताया कि यह गोरख धंधा बराबर चलता है जिसे आर एस एस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। इस संबंध में थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो ने बताया कि वरिय पदाधिकारी के आदेशानुसार मवेशियों को ग्रामीणों के बीच आधार कार्ड के माध्यम से सभी पशुओं को वितरण रविवार किया गया। तथा पशु ले जाने वाले पशुओं को बिक्री करने पर उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है ।सभी चारों पशु तस्करों को गढ़वा जेल भेजा गया,जिसमें सभी चारों पशु तस्कर नहीं हैं बल्कि सभी चारों मजदुर हैं।पशु तस्करों की गिरफ्तारी हुई ही नहीं ।