गढ़वा : शनिवार की रात्रि करीब 1.30 बजे सब्जी बाजार में सब्जी विक्रेता के दुकानों में आग लग गई । आगजनी की इस घटना में करीब एक दर्जन सब्जी दुकान जलकर खाक हो गया।
मौके पर पुलिस एवं अग्निशामक को खबर की गई तब जाकर आग पर काबू पाई गई, इससे पहले मुहल्ले वासी, आस-पड़ोस के लोगों के द्वारा भी काफी मेहनत कर आग पर काबू पाया गया।

इस घटना में दर्जनों दुकानदारों का सब्जी जलकर खाक हो गया। इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आज आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों का मानना है कि किसी शरारती तत्व द्वारा आग लगाई गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।