बंशीधर नगर :
स्थानीय जंगीपुर स्टेशन रोड स्थित एमके इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे सात दिवसीय समर कैंप का शनिवार को समापन किया गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन डॉ अभिमन्यु सिंह उर्फ सोनू, डायरेक्टर मनीष सिंह, डिप्टी डायरेक्टर प्रीति सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ। सात दिवसीय समर कैंप में एलकेजी से लेकर कक्षा 4 तक के बच्चे भाग लिए। जिसमें बच्चों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समर कैंप के पहले दिन विद्यालय की ओर से बच्चों को एक्वा जंगल वाटर पार्क अहरौरा का भ्रमण कराया गया। वही विद्यालय में पेंसिल आर्ट, पेन आर्ट, ग्लास पेंटिंग, गीत, संगीत, भाषण, नृत्य, योग व्यायाम, इंग्लिश स्पोकन क्लास,मेहंदी सहित विभिन्न तरह के प्रशिक्षण दिए गए।
बच्चों ने काफी उत्साह के साथ इस कैंप में हिस्सा लिया तथा नृत्य, योग तथा संगीत का लुफ्त उठाया। विद्यालय की ओर से बच्चों को योग के माध्यम से प्राणायाम, हलासन, हाश्यासन, भुजागासन जैसे अभ्यास करा कर स्वच्छता और स्वच्छ मन की अवधारणा के लिए तैयार किया अपने भाषण द्वारा छात्रों को योग करने के लिए प्रोत्साहित किया और बच्चों से संयमित जीवन जीने और देश के लिए अच्छा नागरिक बनने का आवाहन किया।
इस दौरान बॉलीवुड डांस, ड्राइंग कंपटीशन, कराटे, मेडिटेशन, फिजिकल एक्टिविटी, इनडोर आउटडोर गेम्स सहित अन्य तरह की कई गतिविधियां आयोजित की गई। वही समापन के दिन बच्चों के अभिभावकों का भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें बच्चों के माता-पिता ने गीत, संगीत, भाषण, कुर्सी रेस आदि प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर चेयरमैन डॉ अभिमन्यु सिंह ने कहां की समर कैंप के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा निखारने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों का सर्वागीण विकास होता है साथ ही बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है इस तरह के आयोजन से बच्चों का बौद्धिक विकास होगा। विद्यार्थियों के लिए यह ऐसा समय है, जो अमूल्य है उन्होंने कहा कि समय के अर्थ को समझना चाहिए और अपने अमूल्य समय को व्यर्थ करने के स्थान पर अथक परिश्रम करना चाहिए।
डिप्टी डायरेक्टर प्रीति सिंह ने कहा की समर कैंप के आयोजन से बच्चों में विभिन्न प्रतिभाओं का विकास होता है। वर्तमान में बच्चे घर में रहकर सिर्फ मोबाइल और टीवी में व्यस्त रहते हैं।
इससे उनका शारीरिक विकास नहीं हो पाता अपितु आंखों में कमजोरी जरूर आती है। बच्चों के विकास के लिए अभिभावकों की भी सजगता जरूरी है। उन्हें भी चाहिए कि अपने बच्चों को जहां भी खेल गतिविधियों संचालित हो रही है,वहीं अनिवार्य रूप से भेजें। इससे उनका शारीरिक व मानसिक विकास होगा। वही अभिभावक प्रवीण जायसवाल, अब्दुल मोतालीब, पप्पू जायसवाल, अमर जायसवाल, नीरज कुमार आदि ने कहां के बच्चों के बीच इस तरह का कार्यक्रम कराने से उनका मानसिक व शारीरिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम सभी विद्यालय में होनी चाहिए। जिससे कि बच्चों के पढ़ाई के साथ-साथ कुछ अलग सीखने का मौका मिलता है।
मौके पर कोऑर्डिनेटर कृष्णु परुआ,गोसिया मेम, अमृता कुमारी, हरेंद्रा यादव,विजय कुमार,राजेश कुमार,कंचन कुमारी गुप्ता,प्रीति कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के चेयरमैन डॉ अभिमन्यु सिंह उर्फ सोनू ने सभी अभिभावकों को इस समर कैंप में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया।