मझिआंव :
सीओ राम जी प्रसाद गुप्ता के द्वारा 6 मई को नोटिस जारी करते हुए 11 मई तक सभी को चेतावनी देते हुए अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था अन्यथा 11 मई के बाद में पुलिस प्रशासन के उपस्थिति में जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटाने की बात कही थी।
परंतु 12 मई से लेकर आज तक अतिक्रमण नहीं हटाई गई ।जबकि पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि दिन शनिवार 20 मई से नपं का अतिक्रमण हटाया जाएगा ।लेकिन सीओ राम जी प्रसाद गुप्ता के द्वारा अतिक्रमण को ना है हटाते हुए या फिर बैठक किए। अतिक्रमण हटाने को लेकर सभी दुकान दारो के साथ बैठक कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश ही अभी जारी किया जा रहा है। जिसमें कहा गया कि मेन रोड के पुरानी अस्पताल से लेकर कन्या मवि तक , एवं ब्लॉक रोड दोनों तरफ बनी सरकारी नाली के अंदर ही सभी दुकान ,ठेला, खेमचा, लगाने का निर्देश दी।
अन्यथा नाली आगे या नाली पर दुकान लगाते पाए जाने पर किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा। बल्कि उसे जेसीबी के द्वारा अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।जिसकी भरपाई दुकानदार को करना होगा। इस अतिक्रमण के कारण आये दिन सड़क दुर्घटना भी हो रही है तथा घंटों जाम बराबर लगी रहती है। सीओ ने कहा कि कुछ दिन पहले इस बारे में लोगों को नोटिस भी भेजा गया था, लेकिन अतिक्रमणकारियों के द्वारा अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है,बार बार सीओ के द्वारा नोटिस देने के बावजूद भी हट्ठी अतिक्रमणकारीयों के द्वारा अभी तक अपनी -अपनी अतिक्रमण को नहीं हटाया गया।अगर अतिक्रमण हटाया भी जाता है तो कुछ दिन बीतने के बाद पुनः धीरे-धीरे उसी स्थान पर दुकान लगने लगती है।
सभी दुकान दारो से स्वयं अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया है। अन्यथा पुलिस की उपस्थिति में जेसीबी के द्वारा अतिक्रमण हटाया जाएगा जिसका भरपाई दुकानदार को करना पड़ेगा। मौके पर बयवसायी संघ अध्यक्ष विजय कमलापुरी, संरक्षक मारुतिनंदन सोनी,नागेन्द्र सिंह, टुकु कमलापुरी,दीपक माली,मंटू साव,काशीनाथ प्रसाद, शिवशंकर कमलापुरी एवं सुरेंद्र प्रसाद सोनी,पिंकु सोनी सहित अन्य कई दुकानदार उपस्थित थे।