मेराल : रोजी रोटी की तलाश में इस वैश्विक महामारी कोरोना में अपने परिवार से दूर होकर दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबुर प्रवासी मजदूरों की मौत की घटना निरंतर घट रही है। कुछ दिन पहले मेराल के बाना गांव के एक प्रवासी मजदूर का छत्तीसगढ़ में काम करने के दौरान बैटरी ब्लास्ट होने से मौत हुई थी।
दूसरा व ताजा घटना में मेराल थाना क्षेत्र के गेरुआ गांव के युवक का हरियाणा मौत हो गयी है ।
जानकारी के अनुसार 17 दिन पहले अमेरिका चौधरी के पुत्र राहुल चौधरी उम्र 26 वर्ष हड़कुड़ी गांव के विनोद चौधरी के साथ हरियाणा के यमुना नगर थाना खिदराबाद के डोईवाला गांव में रमणीक गोयल के स्टोन क्रेशर में काम करने गया था। क्रेशर में काम करने के दौरान 19 अगस्त को क्रेशर बेल्ट के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक राहुल का दाहिना हाथ शरीर से अलग हो गया एवं सर का भाग क्रेशर के बेल्ट में दबकर कुचला गया। मृतक राहुल के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं लड़की का उम्र 3 वर्ष लड़का दूध मुहाँ 8 माह का लड़का है।
इधर परिजनों को खबर मिलते ही रो रो कर बुरा हाल है गेरुआ गांव में शोक की लहर है मृतक राहुल चौधरी की शव को आने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जैसे ही गांव वालों को पता चला कि राहुल का शव शुक्रवार के शाम को पहुंच रहा है, गांव की बूढ़े, नवजवान, पुरुष, महिलाएं काफी संख्या में शव को देखने जमा हो गए।
मृतक का शव 6:30 बजे पैतृक गांव गेरुआ में, एंबुलेंस से पहुंचा।
वहीं गेरुआ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल चौधरी ने मृतक राहुल के घटना की जानकारी मिलते ही क्रेशर मालिक से संपर्क कर घटना की जानकारी ली एवं घर तक शव को भेजने के लिए बात किया।
साथ ही परिजनों के साथ सहयोग के लिए संपर्क बनाए रहे। परिजनों को सब्र से काम लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।