बंशीधर नगर : अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र में यूरिया खाद की कालाबाजारी की सूचना पर जिले के कृषि पदाधिकारी लक्ष्मण उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने शुक्रवार को शहर के कई दुकानों और गोदामो में छापेमारी किया।
छापेमारी की जानकारी मिलते ही खाद बिक्रेताओं में हड़कंप मच गया। छापेमारी के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी ने खाद दुकान के स्टॉक पंजी का अवलोकन किया। खाद लेने आये किसानों से बातचीत कर खाद की कीमत के बारे में जानकारी लिया। किसानों ने बताया कि निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर खाद मिल रहा है। बाजार में खाद की भी काफी किल्लत है।
जिला कृषि पदाधिकारी ने खाद बिक्रेताओं को सख्त हिदायत दिया कि किसी भी कीमत पर निर्धारित कीमत से अधिक मूल्य किसानों से नही लिया जाना चाहिए।
उन्होंने खाद लेने वाले किसानों का नाम और आधार कार्ड नम्बर प्रतिदिन का रिकार्ड में रखने का निर्देश दिया। पदाधिकारी ने हेंन्हो मोड़ के निकट स्थित खाद दुकान के बाहर लाइन लगवाकर किसानों को निर्धारित मूल्य पर खाद बंटवाया।
निरीक्षण के बाद कृषि पदाधिकारी ने कहा कि सूचना मिली थी कि खाद की कालाबाजारी हो रही है। किसानों से अधिक मूल्य लिए जा रहे है। उन्होंने बताया कि कुछ दुकानों में दूसरे राज्यों से से खाद लाकर भंडारण किया गया है। ऐसे दुकानदारों को नोटिस भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि हेंन्हो मोड़, और स्टेट बैंक के समीप तीन खाद दुकानों में छापेमारी किया गया ।
छापेमारी में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमेश कुमार, आत्मा के तकनीकी प्रबंधक दयानंद पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे।