गढ़वा : आज सुबह 10:30 बजे के बाद से ही गढ़वा जिले के लोगों के लिए रहस्यम बना भागोडीह ग्रिड का उद्घाटन नहीं हो पाने कारण को लेकर चल रही अटकल बाजी का पटाक्षेप करते हुए गढ़वा के विधायक व सुबे के पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पर्दा उठाते हुए कहा की पूरी तरह से भागोडीह ग्रिड उद्घाटन के लिए बीते कल शाम से ही तैयार था। लेकिन मुख्यमंत्री जी को ऑनलाइन उद्घाटन करने के लिए प्रोजेक्ट भवन से लिंक नहीं मिल पाया, इसलिए आज निर्धारित समय पर उद्घाटन नहीं हो पाया है। मगर कल (18.08.20) उद्घाटन किसी भी हाल में नहीं टलेगा।
मंत्री श्री ठाकुर ने इस पूरे मामले पर खुलासा करते हुए कहा कि दरअसल प्रोजेक्ट भवन के जिस हॉल से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को ऑनलाइन भागोडीह ग्रीड का उद्घाटन करना था, उस भवन के बगल में एक नया भवन बन रहा है जिससे वहां से उद्घाटन के लिए इंटरनेट का कनेक्टिविटी नहीं मिल पाया था।
उसके कनेक्टिविटी के लिए निरंतर प्रयास सुबह से ही चल रहा जो शाम तक दुरुस्त हो जाएगा। इसके कारण ही आज उद्घाटन नहीं हो पाया है। परंतु कल हर हालत में उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों हो जाएगा।
जिस समय मंत्री श्री ठाकुर से हमारी बात हो रही थी उस समय वे भागोडीह ग्रिड से गढ़वा लौट रहे थे। जैसी जानकारी मिली है कि मंत्री श्री ठाकुर पिछले 13 अगस्त से ही गढ़वा में भागोडीह ग्रिड को चालू करा कर गढ़वा जिले की विद्युत आपूर्ति सेवा में सुधार के लिए न केवल प्रयासरत हैं, बल्कि प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाते हुए गढ़वा में ही कैंप किए हुए हैं।
सूचना यहां तक थी कि उन्हें 15 अगस्त को ही झंडोत्तोलन के बाद रांची लौट जाना था, मगर वे भागोडीह ग्रिड के उद्घाटन कराने की कोशाश में यहां कैंम्प किए हुए हैं।
लिहाजा उम्मीद किया जा रहा है कि कल भागोडीह ग्रिड का उद्घाटन का इंतजार गढ़वा जिले के विद्युत उपभोक्ताओं का खत्म हो जाएगा।