गढ़वा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत काम करने वाले पीएलबी मुरली श्याम तिवारी ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी चौक, पंजाब नेशनल बैंक के पास राहगीरों सहित अन्य लोगों को तिरंगा झंडा का प्रतीक चिन्ह उनके वस्त्र में लगाकर तथा मास्क पहनाकर और इस कोरोना महामारी में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने का अनुरोध किया उन्होंने कहा कि उन्हें अंदर से कुछ जागृत हुआ तथा देश सेवा, राष्ट्र सेवा से प्रेम के लिए आज के दिन कुछ करने का मन बनाया। उन्होंने कहा कि तिरंगा झंडा का प्रतीक चिन्ह देकर लोगों के बीच एक संदेश देने का काम किए हैं कि लोग अपने राष्ट्र से प्रेम करें क्योंकि राष्ट्र ही सर्वोपरि है।
इस मौके पर गढ़वा प्रखंड के उप प्रमुख मुनेश्वर तिवारी, अरविंद धर दुबे, मरहटिया पंचायत के पूर्व मुखिया जयप्रकाश चौधरी, विनोद तिवारी, आलोक तिवारी, सुनील कुमार पंकज कुमार आदि उपस्थित थे।