गढ़वा :
निदेशक आयुष झारखंड रांची के निर्देश के आलोक में एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा के आदेश अनुसार संकुल संसाधन केंद्र राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय बान्दु-चुतरू रंका में दिनांक 07/01 /2023 से 11 /01/2023 तक चल रहे पांच दिवसीय गैर आवासीय योग प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग आयुष झारखंड सरकार द्वारा चल रहे प्रशिक्षण का समापन किया गया इस प्रशिक्षण में दो संकुल संसाधन केंद्र के सभी कोटि के मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/ शिक्षकों ने भाग लिया ।
इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में श्री विपिन कुमार मिश्रा के द्वारा बहुत सारे योग प्रणाम, आसन का अभ्यास कराया गया। जैसे भस्त्रिका प्राणायाम कपालभाती प्राणायाम अनुलोम विलोम ,शीतली प्राणायाम के साथ-साथ बहुत सारे आसन जैसे मंडूकासन, शशकासन, ताड़ासन, वृक्षासन , योगिंग जोगिंग के बारहो पौज का अभ्यास के साथ-साथ सूर्य नमस्कार भी कराया गया।
इस प्रशिक्षण के समापन में उपस्थित संकुल साधन सेवी देवेंद्र नाथ उपाध्याय के द्वारा बताया गया कि योग आसन , प्राणायाम करने से बहुत सारी बीमारियों से निजात पा सकते हैं स्वस्थ रह सकते हैं निरोग रह सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर सभी शिक्षक अपने अपने विद्यालय में अध्यनरत सभी छात्र छात्राओं को योग, प्राणायाम, आसन का अभ्यास निश्चित करवाएंगे ताकि बच्चे निरोग रह सके। पढ़ाई में मन लगे बच्चे पढ़ाई के प्रति रुचि रखे हैं स्वस्थ रहें कहा गया है कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। इस योग प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षक तनवीर आलम मनोरथ सिंह जनार्दन प्रसाद सिंह शकील अहमद चंदन कुमार सिंह मोहम्मद शाह आलम अनिल कुमार पासवान हारून रशीद अंसारी जगन्नाथ राम मोहम्मद मोहसिन रामेश्वर बैठा मुरारी यादव नीरज राम देवेंद्र कुमार सिंह सूर्य देव यादव सहित सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।