बंशीधर नगर :
दस्तावेज नवीस सह ताईद संघ श्री बंशीधर नगर का पांच पद का वार्षिक चुनाव आगामी 20 जनवरी को होना है।
चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के दूसरे व अंतिम दिन बुधवार को विभिन्न पदों के लिए 8 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र चुनाव पदाधिकारी प्रफुल्ल चंद्र ठाकुर, गणेश प्रताप देव व मनदीप प्रसाद यादव के समक्ष दाखिल किया। नामांकन के प्रथम दिन अध्यक्ष पद के लिए एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। अध्यक्ष पद के लिए प्रथम दिन अविनाश कुमार यादव व दूसरे दिन रविंद्र कुमार चौबे ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए ब्रह्मदेव मेहता व विजय साह, सचिव पद के लिए धनवंत पाल व सत्यनारायण पाल, कोषाध्यक्ष पद के लिए अजय गुप्ता व मुंशी राम तथा उप सचिव पद के लिए एकमात्र प्रत्याशी आनंद पांडेय ने चुनाव पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस तरह अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि उप सचिव पद के लिए एकमात्र प्रत्याशी आनंद पांडेय के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। उप सचिव पद के लिए एकमात्र प्रत्याशी होने के कारण आनंद पांडेय का निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है। नामांकन पत्रों की वापसी व जांच गुरुवार को किया जाएगा। आगामी 20 जनवरी को मतदान के बाद मतगणना होगी। साथ ही परिणाम घोषित किया जाएगा।