मझिआंव :
प्रखंड क्षेत्र के करमडीह पंचायत की मुखिया मुसर्रत जहां के द्वारा 2 स्कूलों में विद्यार्थियों के बीच स्कूल ड्रेस एवं कीट का वितरण बुधवार को किया गया।
जिसमें नव उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अंबेडकर टोला सकरकोनी के वर्ग 1 एवं वर्ग 2 के लगभग दो दर्जन विद्यार्थियों के बीच स्कूल ड्रेस का वितरण मुखिया के द्वारा किया गया ,वहीं उर्दू मध्य विद्यालय पृथ्वीपुर में छात्राओं के बीच किड्स का वितरण किया गया। इसके उपरांत मुखिया के द्वारा मौके पर उपस्थित सभी शिक्षक एवं हेड मास्टर को सरकार के द्वारा वर्ग 1 से 5 तक छुट्टी अवधि में स्कूल में आए हुए विद्यार्थियों को हर हाल में एमडीएम देने, पढ़ाई में गुणवत्ता लाने, समय से स्कूल में बच्चों का पठन-पाठन कराने , स्कूल परिसर को साफ सफाई रखने सहित कई निर्देश दीं, साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को भी मन लगाकर पढ़ने का सलाह दी, उन्होंने यह भी बताई कि सरकार के द्वारा छात्र -छात्राओं को हर सुविधा दी जा रही है, पढ़ने के लिए कौपी- किताब, ड्रेस एमडीएम सहित अन्य सभी सुविधाएं नि:शुल्क दी जा रही है, इसलिए विद्यार्थियों को भी चाहिए कि वह पढ़ -लिख कर अपने माता-पिता एवं प्रखंड ही नहीं ,जिला ही नहीं बल्कि राज स्तरीय नाम रौशन करें, क्योंकि आज के विद्यार्थी कल के देश का भविष्य हैं।
इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि इंतखाब खान, शाहबाज खान, हेडमास्टर गब्बास खां, सुरेंद्र राम शहीत स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित थे।