बंशीधर नगर :
गढ़वा जिला खनन पदाधिकारी ने भवनाथपुर के मेसर्स सनराइज स्टोन क्रशर के संचालक मो शमसुद्दीन अंसारी को पत्र देकर एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।
क्रशर संचालक को दिए निर्देश में कहा है कि अंचल अधिकारी भवनाथपुर के द्वारा आपके नाम धारित खनिज भंडारण अनुज्ञप्ति स्थल मौजा मकरी का गत 31 दिसंबर को निरीक्षण किया गया। अंचलाधिकारी को आपके द्वारा खनिज भंडारण की वैधता के संबंध में कोई कागजात नहीं दिखाया गया। साथ ही आपके भंडारण स्थल का प्रदूषण नियंत्रण पर्षद से निर्गत सीटीओ की अवधि समाप्त हो चुकी है। भंडारण स्थल पर पत्थर चिप्स 673'89 एम3 अवैध ढंग से भंडारित पाया गया। जिसका बाजार मूल्य 1413'43 रुपये प्रति घन मीटर की दर से 952496'34 रुपये होता है।
पुत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अंदर कारण स्पष्ट करें कि अवैध ढंग से भंडारित खनिज का बाजार मूल्य 952496'34 रुपये की वसूली क्यों नहीं की जाए। जब तक वैध सीटीओ प्राप्त नहीं होता है तब तक खनिज भंडारण, प्रसंस्करण एवं व्यापार पूर्णतः बंद रखें।