रमना :
रमना प्रखंड के सिलीदाग पंचायत के विरकुअर टोला में अशोक साह के घर से जोरी बांध तक नाली निर्माण योजना का शिलान्याश मुखिया अनिता देवी ने किया ।उक्त योजना का निर्माण 15 वाँ वित्त आयोग की राशि से एक लाख रुपए की लागत से किया जाएगा।
मौके पर अनिता देवी ने कहा कि सिलीदाग पंचायत के कई वार्ड और टोला आज भी विकास के मामले मे काफी पिछे है ।विरकुअर टोला मे नाली के अभाव मे लोग गंदे पानी के बहाव के बीच सड़को से गुजर रहे थे। प्राथमिकता के आधार पर नाली का निर्माण कराया जा रहा है ताकि लोगो को समस्या से मुक्ति मिल सके ।इस अवसर पर उप मुखिया सुनीता देवी,वार्ड सदस्य विनय ठाकुर,मुकेश ठाकुर,अशोक साह,आरकेश चंद्रवंशी ,मोहन शर्मा,राम सकल मिस्त्री,महेंद्र शर्मा,निरंजन विश्वकर्मा सहीत कई लोग मौजूद थे l