रंका : झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता के बहन ज्योति कुमारी गुप्ता के निधन से रंका अनुमंडल मुख्यालय मर्माहत हो गया है।रंका अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र के रंका थाना मोड़ निवासी झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता के 23 वर्षीय बहन ज्योति कुमारी गुप्ता की टाईफाईड से रिम्स में निधन हो जाने से रंका अनुमंडल मुख्यालय के लोग मर्माहत है।
निधन के समाचार सुनते ही आस - पास के सैकड़ों लोग घर पर पहुँच कर श्रद्धांजलि अर्पित कर गहरी संवेदना व्यक्त किया है। तथा दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया है एवं दुःख की बेला परिवार को धैर्य एवं साहस प्रदान करने की कामना की है।