केतार : प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में कार्यालय के पत्रांक 542 के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप अनुराग के अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस का समय निर्धारित करने के लिए एक बैठक किया गया। इस बैठक में प्रखंड कार्यालय परिसर 9:05 बजे पंचायत भवन केतार 9:15 वनांचल ग्रामीण बैंक के तार 9:25 अंबेडकर चौक केतार 9:30 मध्य विद्यालय केतार 9:35 सरस्वती शिशु विद्या मंदिर केतार 9:40 आर०के० पब्लिक स्कूल में 9:45 लोहिया समता उच्च विद्यालय केतार9:50, प्रखंड संसाधन केंद्र केतार 9:55, कॉल रोड मोड़ बाबासाहेब आंबेडकर चौक 10 बजे, स्वास्थ्य उप केंद्र केतार 10:05, थाना परिसर10:10 एवं सभी पंचायत सचिवालय,प्रखंड के सभी विद्यालय में 9:15 बजे का समय निर्धारित किया गया।
सभी प्रखंड सचिवालय के लिए झंडोत्तोलन कार्यक्रम हेतु कर्मी प्रतिनियुक्त किया गया।केतार पंचायत सचिवालय में रामनाथ सिंह पंचायत सचिव,बलीगढ़ पंचायत सचिवालय में राजकुमार राम पंचायत सचिव, मुकुंदपुर पंचायत सचिवालय में राजीव कुमार जनसेवक,लोहरगड़ा पंचायत सचिवालय में जितेंद्र कुमार स्वयंसेवक,पाचाडुमर पंचायत सचिवालय में सुरेश राम पंचायत सचिव परसोडीह पंचायत सचिवालय धीरेंद्र कुमार स्वयंसेवक,परती कुशवानी पंचायत सचिवालय में छोटन पासवान बीएफटी को नियुक्त किया गया।अंबेडकर चौक कोल रोड में झंडोत्तोलन संबंधी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सुरेश राम,राम नारायण राम, राजनाथ राम,मनोज फौजी,राम कुमार राम पूर्व वार्ड सदस्य को नियुक्त किया गया।
इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप अनुराग ने कोविड-19 संक्रमण महामारी में समाजिक दूरी बनाकर स्वतंत्रता दिवस मनाने की सभी उपस्थित कर्मी, प्रतिनिधि से अपील किए। उन्होंने बताया कि 10 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चे एवं वृद्ध व्यक्तियों को झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल नहीं करने की बात कहें। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप अनुराग, प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राकेश कुमार,प्रशिक्षु दरोगा संजय हेमर्म,जिला पार्षद सदस्य ज्वाला प्रसाद,विधायक प्रतिनिधि विक्रमा प्रसाद सिंह,परसोडीह मुखिया अनिल पासवान,लोहड़गड़ा मुखिया विनोद सिंह,पाचाडुमर मुखिया प्रतिनिधि विमलेश पासवान,मुकुंदपुर मुखिया प्रतिनिधि ब्रह्मदेव कुमार,बलिगड़ मुखिया,सुरेंद्र यादव, परती कुशवानी मुखिया,एमपीडब्ल्यू मनोज पाठक,बीजेपी सक्रिय कार्यकर्ता,हेमंत पाठक,समाजसेवी रामविचार साहू सहित सभी विद्यालय के एक शिक्षक उपस्थित थे।