सगमा : धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा निवासी सोबरन यादव वज्रपात की चपेट में आने से अस्थाई रूप से घायल हो गया। जानकारी अनुसार सोबरन यादव हर दिन के भांति मंगलवार को भी अपने भैंस को लेकर चराने के लिए जंगल की ओर गए थे इसी बीच बारिश के साथ वज्रपात हो जाने से सोबरन यादव वज्रपात के चपेट में आ गया जिससे अस्थाई रूप से घायल हो गया।घायल अवस्था में परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नगर उंटारी में भर्ती कराया।