भंडरिया : भंडरिया थाना क्षेत्र के जमौती गांव निवासी अर्जुन तिर्की और उनकी बेटी इंदु कला तिर्की की सड़क दुर्घटना में हुई एक साथ मौत के बाद घर में मातम का माहौल कायम है।घर के लोगों को जैसे ही सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने की खबर मिली लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।
मृतक अर्जुन की पत्नी फिलोमिना तिर्की ने बताया कि उनके पति और बेटी की मौत की सूचना उनकी बेटी इंदु कला तिर्की के मोबाइल से ही सूचना मिली कि यह दोनों की सड़क दुर्घटना में दोनों की मृत्यु हो गई है। घटना के बाद मृतका की मोबाइल से किसी ने उसके परिजनों को इसकी खबर दी थी। मृतका के पत्नी फीलोमीना तिर्की ने कहा कि उनके पति मृतक अर्जुन, मृतिका बेटी इंदु कला तिर्की की मैट्रिक के सर्टिफिकेट लेने डालटेनगंज जा रहे थे।
उनकी बेटी मृतका इसी वर्ष मैट्रिक के परीक्षा फस्ट डीविजन से पास की थी। सहोदय मिशन स्कूल डालटेनगंज में पढ़ रही थी। इससे इंटर में एडमिशन लेने के लिए मैट्रिक के मूल प्रमाण पत्र के लेने जा रहे थे मृतका के मां ने कहा कि इस सड़क दुर्घटना से एक साथ उनके पति और बेटी की मृत्यु के घटना सुनने के बाद लगा कि सर पर पहाड़ टूट गया है। सपना था कि बेटी के अच्छे शिक्षा दे कर ऑफिसर बनायेंगे। 60 वर्षीय मृतक अर्जुन तिर्की लॉकडाउन डाउन में सभी गाड़ियां बंद हो जाने के कारण अपने टीवीएस लूना बाइक से बेटी के लेकर उसकी स्कूल डालटेनगंज में जा रहे थे। ट्रैक्टर के साथ उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और मौके पर ही पिता और पुत्री की मौत हो गई।
मृतक की पत्नी फिल मीना तिर्की ने कहा कि यह सबसे छोटी बेटी थी और इसे कर्ज ले ले कर अच्छा शिक्षा दिला रहे थे, ताकि अच्छी नंबर लाकर बड़ी अफसर बनाएं।
परंतु ईश्वर को यह मंजूर नहीं थी और सड़क दुर्घटना में उसकी मिट्टी की मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि उनके 5 पुत्र और 4 पुत्री हैं, भरा पूरा घर है। परंतु एक साथ पिता और पुत्री की मृत्यु के बाद घर में मातम का माहौल है।