खरौंधी : खरौंधी प्रखंड के अमरोरा पंचायत में बागवानी मिशन योजना के तहत मनरेगा से वृक्षारोपण किया गया था जिसे गांव के कुछ लोगों के द्वारा पौधे की चोरी करने का शिकायत लाभुक महिला के द्वारा किया गया है।
शांति देवी नाम की महिला ने आरोप लगाया है कि उसके खेत में मनरेगा योजना से लगभग 120 आम तथा शीशम का पौधा लगाया गया था जिसे गांव के विश्वामित्र यादव पिता योगेन्द्र प्रसाद यादव, विनय यादव पिता जनार्दन यादव एवं चार अज्ञात लोग सभी लामी सरहिया पंचायत अमरोरा के निवासी हैं के द्वारा चोरी किया गया है।