विश्रामपुर : शनिवार को विश्रामपुर थाना क्षेत्र के छिपादोहर खुर्द गांव के समीप विश्रामपुर इटको मुुुख्य पथ पर टाटा सफारी व आटो की आमने सामने की टक्कर हो गई है। जिसमें आटो चालक औरंगाबाद निवासी मुमताज खान उम्र करीब 38 वर्ष,गंभीर रूप से घायल हो गया हैं जिन्हे छिपादोहर निवासी शिक्षक नीरज मिश्रा की तत्परता से अविलंब 108 एंबुलेंस की मदद से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर लाया गया, जहां की चिकित्सकों ने युवक की प्राथमिक उपचार करने के उपरांत पीएमसीएच मेदनीनगर रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार घटना ग्यारह बजे दिन की बताई जा रही है। युवक रविवार को विश्रामपुर में लगने वाली साप्ताहिक बाजार के लिए व्यपारियो को मछली पहुंचा कर वापस घर जा रहा था, तभी दुर्घटना का शिकार हो गया।
वहीं दुर्घटना में शामिल सफारी जिसका की नम्बर जेएच 10.R.2416 मौके से फरार हो गया है।