गोदरमाना : रंका प्रखंड के गोदर माना बाजार के समस्त व्यवसायियों एवं दुकानदारों को कोविड-19 सैंपल टेस्ट कराने के लिए चिकित्सा अधिकारी रंका के द्वारा बुधवार को दोपहर 2:00 बजे से उप स्वास्थ्य केंद्र गोदरमाना में आमंत्रित किया गया था जिसमें 4:30 बजे तक कुल 26 लोगों ने अपना सैंपल टेस्ट करने के लिए दिया जिसमें पुलिस पिकेट के जवान भी शामिल हैं।
प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सुधीर कुमार ने बताया कि गोदर माना बाजार के जितने भी दुकानदार एवं व्यवसाई हैं उन सब को कोविड-19 संबंधित सैंपल देने के लिए आमंत्रित किया गया था परंतु सभी लोग नहीं आ पाए जो लोग आए हैं उनका सैंपल टेस्ट लिया गया एवं उन्हें दो से 3 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट दे दी जाएगी बाकी बचे दुकानदारों को प्रशासन के द्वारा सूचना भिजवाई जाएगी जिसके बाद उन्हें रंका हॉस्पिटल आकर जांच कराना पड़ेगा।
जिलों का सैंपल टेस्ट के लिए लिया गया है उन्हें जांच रिपोर्ट आने तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने का आदेश दिया गया है।
रंका अस्पताल से आये चिकित्सकों की टीम में कार्यक्रम प्रबंधक सुधीर कुमार लैब टेक्नीशियन रवि शंकर अनिल राम सुनील ठाकुर संदीप सिंह एवं पंकज विश्वकर्मा तथा उप स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एएनएम ज्योति कुमारी और आशांजाली लकड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।