गढ़वा: सदर थाना गढ़वा के पांच चौकीदारों की सेवानिवृति पर उनके सम्मान में सदर थाना परिवार द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
मौके पर चैकीदार डुमरिया गांव के हरिराम, अचला नावाडीह गांव के राम भरत राम, महुलिया गांव के शिव शंकर राम, कोरवाडी गांव के श्याम देवराम, नवादा गांव के कामेश्वर राम को विदाई दी गई। समारोह में मुख्य रूप से एसडीपीओ बहामन टूटी उपस्थित थे।
इस अवसर पर एसडीपीओ बहामन टूटी ने कहा कि हरी राम, रामव्रत राम, शिव शंकर राम, श्याम देव राम, कामेश्वर राम ये सभी चैकीदार एक मिसाल हैं। जिन्होंने अपने सेवाकाल में हर दिन अपने समय से आए समय से जाते रहे। ये अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहे हैं।
थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने कहा सभी चैकीदार मिलनसार एवं मृदुभाषी हैं।
उन्होंने कहा सेवानिवृति के पश्चात बाद में भी यदि इन्हे किसी प्रकार का कोई सहयोग थाना से चाहिए तो उन्हें दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाकी चैकीदार इन सभी चैकीदारों से सीख लें। इस मौके पर एसडीपीओ बहामन टूटी ने सभी सेवानिवृत चैकीदारों को माला पहनाकर व अंग वस्त्र, छाता आदि प्रदान कर उन्हे विदाई दिया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी के अलावे पीएसआई संजय, कुमार नीतीश कुमार सहित पुलिस के जवान व चैकीदार शामिल थे।