कांडी :
प्रेमी और प्रेमिका की गजब की जोड़ी आखिर प्रेमी को प्रेमिका से मंदिर में शादी करना पड़ा प्रेमी को अपनी प्रेमिका से लगभग एक वर्ष पूर्व से ही दिल लगी हो गई और दोनो में प्रेम हो गया ।
एक वर्षो तक दोनो छुप छुप कर मिलते रहे आखिर कार दोनो को ग्रामीणों ने पकड़ लिया ,पहले की भांति बरडीहा थाना की है प्रेमी थाना उंटारी रोड जिला पलामू के मुरमा गांव के उपेंद्र रजवार उम्र 24 वर्ष प्रेमिका बरडीहा थाना के बरडीहा गांव के रिंकू कुमारी पिता देवराज रजवार की दोनो प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे से मिलने आए थे ग्रामीणों की नजर पड़ी और दोनो को पकड़ कर गांव के ही शिव मंदिर में शादी करा दिया।