बंशीधर नगर :
श्री बंशीधर नगर-अनुमण्डल पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी आलोक कुमार ने मंगलवार को-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखण्ड कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र बिक्री के लिए बने काउंटर तथा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाने के लिए की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सहित अन्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने निर्वाची पदाधिकारियों को कहा कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के दौरान कराई जा रही वीडियोग्राफी में तिथि व समय स्पष्ट दिखना चाहिये. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अरूण कुमार मुंडा,निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ श्रवण राम,सहायक निर्वाची पदाधिकारी रीना साहू,पंचायत सचिव बिरेन्द्र सिंह,जनसेवक उत्तम रंजन,विकास जायसवाल,अंचल निरीक्षक दुखन राम,बीपीओ राजदीप कुमार,कौशल कुमार,स्नेहा सिंह सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.