भवनाथपुर :
भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अरसली गाँव में एक तीन बच्चे की माँ को भगा कर लाने और 5 दिन तक साथ मे रख कर यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है।
बुधवार को अरसली गांव के खरार टोला के कयामत मियां के घर बंशीधर नगर थाना के कोलछिकि पंचायत के मुखिया पति अजय गुप्ता ने एक महिला और उसके परिवार के साथ आकर हंगामा कर रहे थे हंगामा करते देख ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को सूचना किया। मौके पर स्थानीय थाना प्रभारी सतीश कुमार महितो पहुच कर आरोपी लड़के के पिता को उठा कर थाना पूछताछ के लिए लाया और महिला को भी थाना बुलाया जहाँ खबर लिखे जाने तक पूछताछ चल रहा था। महिला ने बताया कि उक्त लड़का अपना नाम सूरज बता कर हमको 22 फरवरी को 2 बजे दिन में जबरजस्ती उठा कर लाया था और मेरे साथ यौन शोषण करता था मुझे अपने बाहर साइड पर ले जाने की बात करता था कि वही तुम्हे अपने साथ रखेंगे जब शनिवार को रात में लड़का सोया था तो मौका देख कर हम अपने घर भागे।
*क्या कहती है बंशीधर नगर महिला थाना प्रभारी*
इस संबंध में पूछे जाने पर बंशीधर नगर महिला थाना प्रभारी लूसी रानी ने बताया कि गुमसुदगी का आवेदन मिला था जिसके बाद रविवार को महिला परिवार वालो के साथ थाना आई थी पहले पूछ ताछ में बताई थी कि रांची दवा कराने गए थे। लेकिन बाद में अलग-अलग तरह की बयान देने लगी तो उसे घर भेज कर दूसरे दिन बुलाई थी लेकिन आज तक नही आई जबकि उसका मोबाइल थाना में ही है।