भवनाथपुर :
भवनाथपुर गढ़वा (थाना) क्षेत्र के अरसली उतरी गांव में बीती रात्रि एक हिंदू नाबालिक लडकी को मुस्लिम लड़का के द्वारा घर से भागने का मामला प्रकाश में आया है ।पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने देर साम लडका व लडकी को बरामद करते हुए आगे की करवाई में जुट गई है ।
घटना के बारे में थाना प्रभारी सतीश महतो ने बताया कि अरसली उतरी निवासी आखतर अंसारी का पुत्र मोनू अंसारी के द्वारा गांव के ही एक हिंदू नबालिक लडकी को घर से भागने की सूचना पुलिस को देर रात्रि मिली सूचना के बाद श्री बंसीधार नगर एसडीपियो प्रमोद कुमार पुलिस इंस्पेक्टर चंदन कुमार ,थाना प्रभारी सतीश कुमार दल बल के साथ मामले की जानकारी प्राप्त कर विभिन्न जगहों पर छापा मारी में लग गय जिसका नतीजा रहा की पुलिसिया दबाव में परिजनों के द्वारा देर साम लडका लडकी को जप्त कर थाना ले आई है पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है।