गढ़वा :
गढ़वा शाहपुर मार्ग पर मंगलवार को मोटरसाइकिल ट्रक की टक्कर में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए हैं। घायलों में डंडा थाना क्षेत्र के कोटा गांव निवासी बुधन राम का पुत्र कमलेश कुमार राम एवं मनोज राम की पत्नी कविता देवी के नाम शामिल हैं।
गंभीर स्थिति में कमलेश कुमार राम को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया घटना के संबंध में बताया गया कि अपने घर डंडा से गढ़वा मोटरसाइकिल से आ रहा था। इसी दौरान अचला नावाडीह गांव के बाईपास के पास ट्रक ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया।