गढ़वा :
उपायुक्त गढ़वा ने भू अर्जन से संबंधित मामले की निपटारा के लिए सरकार के आदेश से बनाए गए चार सदस्य जिले के वरीय अधिकारियों की टीम को विधि संबंधी परामर्श देने के लिए गढ़वा के सरकारी अधिवक्ता परेश कुमार तिवारी को प्राधिकृत किया है।
मालूम हो कि राज्य सरकार के अवर सचिव राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार के द्वारा भू अर्जन से संबंधित मामले में विशेष सर्वेक्षण एवं स्थानीय जांच के लिए 4 सदस्यीय अधिकारियों की कमेटी का गठन किया गया है जिस कमेटी में अपर समाहर्ता भूमि सुधार उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी तथा अंचल पदाधिकारी को शामिल किया गया है। इस कमेटी को विधि संबंधी परामर्श के लिए उपायुक्त के द्वारा अधिवक्ता श्री तिवारी को विधी परामर्शदाता के रूप में प्राधिकृत किया है।