गढ़वा :
गढ़वा सोमवार को जेल प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आया है जहां सदर अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती एक कैदी दिनदहाड़े सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर कोविद वार्ड फरार हो गया ।
कैदी को तीन दिन पूर्व चाकू मारने के आरोप में गिरफ्तार हूर मरहटिया गांव निवासी सियाराम मिश्रा सोमवार को अस्पताल स्थित को कोविड वार्ड से फरार हो गया जानकारी के अनुसार 26 फरवरी को गांव के ही धीरेंद्र कुमार मिश्रा को17 फरवरी को चाकू मारने के आरोप में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। कैदी को जेल भेजने से पूर्व जब करो ना जांच कराया गया तो उसमें जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया था जिसके बाद जेल प्रशासन कैदी कोविड़ वार्ड में भर्ती करायाजेल प्रबंधन की इस तरह की लापरवाही कोई नई नहीं है पूर्व में ही बालू के अवैध कारोबार में गिरफ्तार व्यवसाई ब्रह्मदेव प्रसाद को को भी 2 वार्ड में भर्ती कराया गया था जहां बड़े पैमाने पर लापरवाही बरती गई थी कैदी से मिलने उनके परिवार के सभी लोग आया जाया करते थे कैदी होने के बाद भी दिन भर लोगों के मिले-जुले के लिए तांता लगा रहता था।
इससे पूर्व भी इसी तरह की लापरवाही सामने आई थी जहां को भीड़ भाड़ में एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था उक्त मामले में लापरवाही के आरोप में सिविल सर्जन सहित कई लोगों पर कार्रवाई हुई थी मंडल कारा अधीक्षक ने कहा कि यह मामला जुडिशल नहीं है कैदी को मंडल कारा में नहीं लाया गया था इसलिए वह मंडल कारा से संबंधित मामला नहीं है ।

थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि सियाराम मिश्रा को पुलिस चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसके बाद उसे कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। वह कोवीड वार्ड से ही फरार हुआ है।

इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ कमलेश कुमार ने कहा कि उन्हें सूचना मिला है कि सदर अस्पताल में एक बंदी ग्रिल तोड़कर भाग गया है इसकी सूचना मिलने के बाद उनके द्वारा थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दिया गया है उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी द्वारा इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है।