खरौंधी :
सोमवार को मझिगावां पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण टीम ने लोगो ने जनसुनवाई में पंचायत में संचालित योजनाओं का लेखा जोखा जूरी मेंबर तथा ग्रामीणों के बीच रखा।
जिसमें सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों ने पंचायत में मनरेगा योजना के तहत संचालित योजनाओं का खामियों ग्रामीणों के बीच रखा। सोशल ऑडिट की टीम ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में मझिगावां पंचायत में 16 योजनाओं का नापी पुस्तिका संधारण नहीं होने का मामला ग्रामीणों के बीच लाया। टीम के लोगो ने बताया 16 योजनाओं में कुल 19 लाख 35 हजार 45 रुपये भुगतान किया जा चुका है। जन सुनवाई के दौरान ही रोजगार सेवक अंबिका सिंह के द्वारा सभी 16 योजनाओं का नापी पुस्तिका ग्रामीणों के बीच प्रस्तुत किया।
समय पर नापी पुस्तिका अभिलेख में नहीं लगाये जाने पर जूरी मेंबर ने 200 रुपये रोजगार सेवक पर अर्थदंड लगाया गया। साथ ही भविष्य में इसकी पुनरावृति नहीं करने का निर्देश दिया। लामी सरहिया के सुषमा देवी के आम बागवानी में इमारती पौधा 35 पाया गया। जबकि आम का सभी पौधा मृत पाया गया। इस योजना में 72 हजार 692 रुपये तथा सामग्री में 37 हजार 022 रुपये का भुगतान किया किया जा चुका है। वही मीना देवी का आम बागवानी में 21 आम का पौधा मृत पाया गया। जूरी मेंबर ने भेंडर को दोनों अगवानी में मृत पौधा को पुनः लगवाने का निर्देश दिया। लामी सरहिया यूपी सिवान से बारह चट्टान तक पथ निर्माण में गलत भाउचर लगाकर पैसा की भुगतान किया गया है। वही सुरेंद्र सिंह का कूप निर्माण का अभिलेख अधूरा था।
अभिलेख में किसी पदाधिकारी का हस्ताक्षर नहीं था। योजना किस खाता प्लॉट में बनाया गया उसका कोई जिक्र नहीं था। इसके अलावे अभिलेख में चेक स्लिप भी नही था। उक्त कुआं का पैसा भुगतान किया जा चुका है। जन सुनवाई में उपस्थित गांव के लल्लू राम, अवधेश राम, दिरगज भुईया, सुनील प्रसाद गुप्ता, सूरज कुमार, चंदन राम, रघुनाथ बैठा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जूरी मेंबर तथा सोशल ऑडिट टीम पर मामले को रफा-दफा करने का गंभीर आरोप लगाया। ग्रामीण बार-बार नाराज होकर उठ खड़े होकर हंगामा कर रहे थे। नाराज ग्रामीनो ने बताया सोशल ऑडिट टीम के द्वारा सभी मामला को रफा-दफा कर दिया जा रहा है। हमलोग वरीय पदाधिकारी से पंचायत में दुबारा सोशल ऑडिट कराने का मांग करते है।
सोशल ऑडिट टीम में बीआरपी अनिल मेहता, विआरपी चिरंजीवी कुमार, राज किशोर सिंह, कल्पना देवी, जूरी मेंबर में रामकृपाल द्विवेदी, खरौंधी प्रखंड पंचायत राज्य पदाधिकारी उमेश कुमार, मुखिया सुनीता देवी, अरविंद पासवान,सत्येंद्र प्रसाद यादव सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।