केतार : केतार थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर एवं परसोडीह के जंगल मे भयानक आग लग जाने से काफी संख्या में हरे भरे पेड़ पौधे जल गए।बताते चलें कि महुआ चुनने के लिए सूखा पत्ती जलाने के क्रम में आग बहुत ही भयानक रूप लेकर पूरे जंगल मे फैल गया। आग की सूचना पाते ही जंगल विभाग के गार्ड एवं ग्रामीण घटनास्थल पर पहुचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे। परन्तु खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। हर वर्ष सूखे पत्ती जलाने के क्रम में जंगल मे आग लग जाता है। जिससे काफी नुकसान होता है। विभाग के द्वारा आग लगने का पता एवं अभी तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो पाई है।