भवनाथपुर : बीडीओ रविन्द्र कुमार व थाना प्रभारी सतीश कुमार ने होली पर्व को देखते हुए थाना क्षेत्र के भवनाथपुर व टाउनशिप सहित अन्य पंचायतों में मिठाई पेय पदार्थ व लाइसेंसी अंग्रेजी शराब दुकान का औचक निरीक्षण किया।
तत्पश्चात होटल संचालकों को दुकानों में मिलावटी मिठाई व नकली पेयपदार्थ दुकान में नहीं बेचने की चेतावनी दिया व खाने पीने के समान को ढक कर रखने का निर्देश दिए। जबकि शराब दुकान का स्टॉक व हेरा फेरी नहीं करने की कड़ी चेतावनी दिया। जिसमेंआलोक शर्मा के अंग्रेजी शराब दुकान कर्पूरी चोक स्थित में स्टॉक पंजी 13 मार्च तक ही अपटूडेट मिलने पर कड़ी फटकार लगाई।निरीक्षण भवनाथपुर, टाउनशिप, कैलान, सिंदुरिया में किया गया।
बीडीओ ने बताया कि यह जांच अभियान अभी चलता ही रहेगा। मिलावटी खाने पीने के पदार्थो के समान बेचने वाले के ऊपर पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।