बंशीधर नगर : कोरोना 19 से बचाव के लिए नगर उंटारी , रमना तथा विशुनपुरा प्रखण्ड में बनाये गये 16 टीकाकरण केंद्रों में समाचार लिखे जाने तक 2840 लोगो को कोरोना वैक्सीन दिया गया। ज्ञात हो कि बंशीधर नगर प्रखण्ड के 6, रमना प्रखण्ड के 5 तथा विशुनपुरा प्रखण्ड के 5 पंचायत सचिवालयों में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी ने सभी टीका करण केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस दौरान उपाधीक्षक ने टीकाकरण केंद्र पर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में पुनःकोरोना दस्तक दे दिया है। लोग अपने घरों से मास्क पहन कर निकले तथा राज्य को कोरोना मुक्त कराने में सहयोग करे।