भवनाथपुर : प्रखंड क्षेत्र के तीन अलग अलग जगहों पर कुत्ता ने काट कर दो बच्चे सहित एक युवक को घायल कर दिया। सभी को भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां आयुष चिकित्सक डॉ अभिनीत विश्वास द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। जिसमें पहली घटना अरसली उतरी महूंरांव टोला की है। अजय पासवान की 12 वर्षीय लड़की कृष्णा कुमारी को खेलने के दौरान कूते ने बुरी तरह हाँथ व पैर में काट लिया, शोर मचाने पर ग्रामीणों ने कूते से बच्ची की जान बची। जबकि दूसरी घटना टाउनशिप माईंस अस्पताल के पास अनिल कुमार दुकानदार के छह वर्षीय पुत्र अभिषेख कुमार को खेलने के दौरान ही एक कुत्ते ने हमला कर दिया। तीसरी घटना भी अरसली गांव की ही है।