भवनाथपुर : कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में गुरुवार को स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग ने जांच शिविर लगाकर 200 छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला चिकित्सिका प्रियंका कुमारी, आयुष डॉक्टर नितेश भारती, एमपीडब्ल्यू गुप्तेश्वर प्रसाद, एएनएम चिंता कुमारी आदि ने स्कूल की वार्डेन प्रियंका कुमारी की मौजूदगी में स्कूल में अध्ययनरत छात्राओं की स्वास्थ्य की जांच करते हुए, सभी के बीच मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया।मौके पर महिला चिकित्सिका ने छात्राओं को स्वास्थ्य को ठीक रहने और तथा मच्छरदानी लगाने के फायदे को बताया।
मौके पर स्कूल के एकाउंटेंट विनय गुप्ता, भगवान पासवान, राजेन्द्र राम उपस्थित थे।