गढ़वा : जिला के रंका थाना अंतर्गत मानपुर में आज सुबह शुक्रवार को कयामुद्दीन अंसारी 40 वर्ष तथा इसी का चचेरा भाई हसमुल्ला अंसारी 35 वर्ष प्याज में पानी पटाने को ले उत्पन्न विवाद में आपस में लाठी-डंडे से मार पीट हो गया, जिसमें दोनों व्यक्ति घायल हो गए हैं। दोनों घायल को परिजनों ने उप स्वास्थ्य केंद्र रंका में तत्काल इलाज के बाद गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।