भवनाथपुर : सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत भवनाथपुर प्रखंड के प्रदीप बैठा के द्वारा जनसूचना पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी भवनाथपुर से प्रखंड अंतर्गत मनरेगा योजनाओं के संबंध में वितीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 के तहत संचालित योजनाओं से संबंधित जानकारी मांगी है, जिसमें उपरोक्त दोनों वर्ष से सूचना मांगने की तारीख तक सभी 9 पंचायतों में मनरेगा के तहत स्वीकृत योजनाओं की सूची सहित योजना का नाम एवं प्राक्कलित राशि, योजनाओं की मापी पुस्तिका की सत्यापित छायाप्रति, योजनाओं की वितीय एवं भौतिक स्थिति, योजनाओं की सामग्री की राशि कौन कौन भेंडर को योजनावार कितनी राशि डाली गई, योजनाओं में मजदूरी भुगतान संबंधित मजदूरों के नाम एवं भुगतेय राशि तथा संबंधित मास्टर रॉल की सत्यापित छायाप्रति।
प्रखंड में 1 जनवरी 2021 से 17 मार्च 2021 तक स्वीकृत पशु शेड का पूर्ण विवरण की मांग की गई है।